खगड़ा स्टेडियम में नृ्त्य व गान से दर्शकों को किया आकर्षित
किशनगंज जिला प्रशासन के द्वारा खगड़ा अशफाक उल्लाह खा स्टेडियम में दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है
By RAUSHAN BHAGAT |
January 15, 2026 11:43 PM
किशनगंज
...
किशनगंज जिला प्रशासन के द्वारा खगड़ा अशफाक उल्लाह खा स्टेडियम में दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसके दूसरे दिन गुरुवार को कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. इस अवसर पर बाहर से आए मुख्य कलाकारों और स्थानीय स्कूली छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक नृत्य, गान और नाटक प्रस्तुत किए, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया. स्टेडियम खचाखच दर्शकों से भरा हुआ था, जो इस आयोजन का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित थे. कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी विशाल राज, सांसद मो. जावेद, विधायक कमरुल होदा, नगर परिषद अध्यक्ष इन्द्रदेव पासवान सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. इस अवसर पर जिले की उपलब्धियों, विकास योजनाओं और सांस्कृतिक विरासत को रेखांकित किया गया. जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस समारोह का उद्देश्य जिले की पहचान, एकता और प्रगति को जन-जन तक पहुंचाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है