एनडीआरएफ ने आपदा से बचाव का दिया प्रशिक्षण

एनडीआरएफ की 9वीं बटालियन की टीम गुरुवार को प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय की छात्राओं को बाढ़, सांप काटने और बिजली गिरने (थंडरिंग) जैसी आपदाओं से बचाव के उपाय बताए

By RAUSHAN BHAGAT | January 15, 2026 11:41 PM

ठाकुरगंज

एनडीआरएफ की 9वीं बटालियन की टीम गुरुवार को प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय की छात्राओं को बाढ़, सांप काटने और बिजली गिरने (थंडरिंग) जैसी आपदाओं से बचाव के उपाय बताए. टीम ने जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्राओं को व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया, ताकि वे ऐसी स्थितियों में अपनी और दूसरों की जान बचा सकें. कार्यक्रम में एनडीआरएफ के डॉ. विकास कुमार झा (सीएमओ), इंस्पेक्टर गजेन्द्र सिंह, सीओ मृत्युंजय कुमार और बीडीओ अहमर अब्दाली सहित मौजूद थे. इस दौरान डॉ. झा ने बताया कि बाढ़ में सुरक्षित स्थान चुनना, सांप काटने पर तत्काल प्राथमिक उपचार और बिजली गिरने के दौरान सतर्क रहना आवश्यक है. इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुनील कुमार, शिक्षक अजय कुमार, युगल लाल गणेश, मधु श्रद्धा, पूर्णिमा कुमारी सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है