छात्र आत्महत्या कांड का आरोपित बंगाल से गिरफ्तार

कोल्था कॉलोनी छत्तरगाछ निवासी देवनंदन रॉय उर्फ सुरजीत के आत्महत्या कांड के एक नामजद आरोपित जीशान पिता अब्दुल रहमान को पश्चिम बंगाल से पुलिस ने गिरफ्तार किया है

By RAUSHAN BHAGAT | January 15, 2026 11:33 PM

पहाड़कट्टा

कोल्था कॉलोनी छत्तरगाछ निवासी देवनंदन रॉय उर्फ सुरजीत के आत्महत्या कांड के एक नामजद आरोपित जीशान पिता अब्दुल रहमान को पश्चिम बंगाल से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जबकि इस कांड के दूसरे आरोपित आदिल रब्बानी अब भी पुलिस की पकड़ से फरार है. दोनों के घरों पर बीते पांच जनवरी को पुलिस ने इश्तेहार भी चिपकाया था. बुधवार की देर रात छत्तरगाछ पुलिस कैम्प प्रभारी राम बहादुर शर्मा के नेतृत्व में गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई. बता दें कि बीते 28 अक्टूबर को छत्तरगाछ कोल्था कॉलोनी निवासी (17 वर्षीय) छात्र देवनंदन रॉय उर्फ सुरजीत का शव उसके कमरे में फांसी के फंदे से लटकता मिला था. छात्र के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया था. परिजनों ने छात्र की मौत का आरोप छत्तरगाछ के कोचिंग संचालक आदिल रब्बानी और उसके साथी जीशान ग्राम झीनाखोर पर लगाया है. परिजनों का यह भी आरोप है कि दोनों आरोपित कोचिंग में देवनंदन रॉय के साथ अप्राकृतिक संबंध बनाया करता था और जिसका वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया जाता था. जिससें डिप्रेशन में आकर छात्र ने आत्महत्या कर लिया. इस घटना को लेकर पहाड़कट्टा थाना में कांड संख्या 127/25 दर्ज कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है