सीएम के कार्यक्रम में अधिकारी रहे सर्तक: डीएम

ठाकुरगंज प्रखंड के चुरली पंचायत के कृषि फ़ार्म परिसर में छह फ़रवरी के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी जोर-शोर से चल रही है

By RAUSHAN BHAGAT | January 15, 2026 11:28 PM

सीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम को ले डीएम व एसपी ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

ठाकुरगंज ठाकुरगंज प्रखंड के चुरली पंचायत के कृषि फ़ार्म परिसर में छह फ़रवरी के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों का दौरा ठाकुरगंज में प्रतिदिन हो रहा है. गुरुवार को डीएम विशाल राज, एसपी संतोष कुमार, डीडीसी प्रदीप कुमार झा व अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत कुमार और एसडीपीओ मंगलेश सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने यहां पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. नितिश कुमार के कार्यक्रम को लेकर अधिकारी को सतर्क रहने का डीएम ने निर्देश दिया. ठाकुरगंज विधायक गोपाल अग्रवाल भी मौजूद थे. इस दौरान हेलीपेड निर्माण स्थल, कार्यक्रम स्थल, वीआईपी गैलरी आदि का स्थल चयन किया गया. वहीं समीप में ही मौजूद पॉवरग्रिड में होने वाले समीक्षा बैठक में उपलब्ध सुविधा की जानकारी ली गई. अधिकारियों ने प्रस्तावित गोथरा झील का निरिक्षण करते हुए ठाकुरगंज बाईपास का निरिक्षण किया. इस दौरान संवेदक को कार्य की गुणवत्ता बनाये रखने का निर्देश देते हुए जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया.

मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर कार्यक्रम स्थल के समीप मौजूद उत्क्रमित उच्च विद्यालय लोधा का कायाकल्प होना तय है. वहां मौजूद खेल मैदान को डेवलप करने का निर्देश मनरेगा पीओ को देते हुए पोषक वाटिका के निर्माण का आदेश दिया गया. वही स्कूल परिसर में फेबर ब्लॉक लगाने का निर्देश दिया गया. स्कूल परिसर में साफ़ सफाई के साथ पुस्तकालय को दुरुस्त करने का निर्देश प्रधानाचार्य कामख्या चरण सिंह को दिया गया.

लोधाबाड़ी गांव के शुरुआत में मौजूद पोखर की तस्वीर जल्द ही बदलने वाली है. आगामी छह जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के यात्रा के दौरान इस पोखर का दौरा तय है. इसी के मद्देनजर इसकी सफाई और सौंदर्यीकरण का कार्य करने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया.

बनेगा दो हेलीपेड

कृषि फार्म परिसर के अन्दर दो हेलीपैड का निर्माण होगा. पहला हेलीपैड मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हेलीकॉप्टर के लिए बनेगा. जबकि दूसरा हेलीपैड बिहार सरकार के मुख्य सचिव, डीजीपी व अन्य वरीय अधिकारियों के हेलीकॉप्टर उतरने के लिए बनेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है