ऑयल टैंकर से 76.500 लीटर विदेशी शराब जब्त

पुलिस ने इस्लामपुर-चिचुआबाड़ी मुख्यपथ पर सालबागान टीपीझाड़ी के समीप वाहन चेकिंग के दौरान एक टैंकर से 76.500 लीटर अवैध विदेशी शराब जब्त किया है

By AWADHESH KUMAR | January 15, 2026 9:22 PM

पहाड़कट्टा

पुलिस ने इस्लामपुर-चिचुआबाड़ी मुख्यपथ पर सालबागान टीपीझाड़ी के समीप वाहन चेकिंग के दौरान एक टैंकर से 76.500 लीटर अवैध विदेशी शराब जब्त किया है. जब्त टैंकर पर पश्चिम बंगाल का रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित है. टैंकर के केबिन में सीट के पीछे बने बॉक्स में शराब के कार्टून रखे थे. थानाध्यक्ष अंजय अमन ने बताया कि बुधवार की देर रात से ही सीमावर्ती बंगाल से लगने वाले पोठिया थाना क्षेत्र की सभी सड़कों पर गश्त तेज कर दिया. जहां वाहन जांच के दौरान सालबागान के समीप टैंकर को रोक कर तलाशी ली गयी. केबिन के अंदर सीट के पीछे बने बॉक्स से कुल 76.500 लीटर अवैध विदेशी शराब मिला. जिसके बाद चालक सह मालिक शैलेन्द्र सिंह (58 वर्ष) पिता रामचंद्र सिंह, धनुपारा, थाना सरैया, जिला मुजफ्फरपुर को गिरफ्तार कर वाहन के साथ थाना लाया गया. इस अभियान में अपर थानाध्यक्ष महेश कुमार यादव, एसआई सुजीत कुमार, एसआई विकास कुमार, एसआई सलाहउद्दीन अंसारी, एसआई प्रदीप कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

क्या है फॉर्मेलिन

फॉर्मेलिन यह फॉर्मेल्डिहाइड (एचसीएचओ) गैस का जलीय घोल है. जिसका उपयोग मुख्य रूप से शवगृहों और प्रयोगशाला में शवों और जैविक नमूनों को खराब होने से बचाने के उपयोग में लाया जाता है. बता दें कि यह तीखी गंध वाला खतरनाक रसायन भी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है