39.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यावरण संरक्षण के लिए एसएसबी जवानों ने लोगों को किया जागरूक

देश में 05 मई 2024 को मेरी लाईफ इंप्लीफिकेशन प्लान 2024 का शुभारंभ किया गया है. इसके अंतर्गत क्षेत्रीय मुख्यालय के अंतर्गत सभी वाहिनियों में पर्यावरण, वन एवं जलवायु संरक्षण के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

किशनगंज.देश में 05 मई 2024 को मेरी लाईफ इंप्लीफिकेशन प्लान 2024 का शुभारंभ किया गया है. इसके अंतर्गत क्षेत्रीय मुख्यालय के अंतर्गत सभी वाहिनियों में पर्यावरण, वन एवं जलवायु संरक्षण के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में प्रातः 05:30 बजे से 07:00 बजे तक खगड़ा कैंप से खगड़ा चौक एवं वापसी खगड़ा कैंप तक साइकिल रैली का आयोजन किया गया.

इस साइकिल रैली का मुख्य उद्देश्य कैंप में रहनेवाले पदाधिकारी व जवानों के परिवार एवं कैंप के आसपास निवास करनेवाले वाले लोगों को विशेषकर युवाओं को पर्यावरण, वन एवं जलवायु के संरक्षण के प्रति जागरूक करना तथा उन्हें प्रेरित करना था. ताकि हर स्तर पर पर्यावरण, वन एवं जलवायु के संरक्षण के लिए ठोस प्रयास कर सकें तथा भारत को प्रगति के पथ पर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें.

इस साइकिल रैली का उद्घाटन रिजनल अध्यक्षा परिवार कल्याण केंद्र क्षेत्रीय मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल किशनगंज मोना औल के द्वारा कमान्डेंट प्रशासन अनिल कुमार होतकर की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया. जिसमें परिवार कल्याण केंद्र की सदस्या तथा 17 वी,132 वी वाहिनी, 175 वी वाहिनी एवं क्षेत्रीय मुख्यालय के 6 अधिकारी,18 अधिनस्थ अधिकारी एवं 60 जवानों ने भाग लिया. इस साइकिल रैली में सभीं प्रतिभागियों ने अपने -अपने साइकिल पर तिरंगा लगाकर उत्साहपूर्वक भाग लिया एवं उनके द्वारा जागरूकता का उत्तम उदाहरण प्रस्तुत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें