राष्ट्रीय बाल श्रम उन्मूलन अभियान के लोगों को किया जागरूक
राष्ट्रीय बाल श्रम उन्मूलन के अवसर पर विभिन्न जन-जागरूकता कार्यक्रम जिला किशनगंज में चलाया गया.
किशनगंज. राष्ट्रीय बाल श्रम उन्मूलन के अवसर पर विभिन्न जन-जागरूकता कार्यक्रम जिला किशनगंज में चलाया गया. इस कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, किशनगंज के द्वारा हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर बाल रैली निकालकर जागरूकता अभियान को आगे बढ़ाया गया. साथ ही वाहन (टोटो) के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, किशनगंज, श्रम अधीक्षक, किशनगंज, श्रम प्रर्वतन पदाधिकारी, कोचाधामन तथा सभी एनजीओ के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देदश्य राष्ट्रीय बाल श्रम उन्मूलन अर्थात बाल श्रम से मुक्त किशनगंज के बारे में प्रचार-प्रसार के माध्यम से जानकारी प्रदान करते हुए जागरूक कर उन्हें अपने दुकानों/प्रतिष्ठानों में बाल श्रम नहीं कराया जाय, इस संबंध में जागरूक करना था. बाल श्रम करते हुए पकड़े जाने पर नियोजक को 20 हजार रुपये जुर्माने का प्रावधान है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
