विभागों का चल रहा अंकेक्षण

विभागों का चल रहा अंकेक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | February 18, 2025 9:19 PM

किशनगंज. जिला परिषद सभागार में त्रिस्तरीय पंचायती राज के विभिन्न विभागों का अंकेक्षण चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार जिला के सभी प्रखंडों के ग्राम पंचायत, ग्राम कचहरी, पंचायत समिति, जिला परिषद, नगर पंचायत का अंकेक्षण कार्य चल रहा है. मंगलवार को भी कोचाधामन प्रखंड के कई विभागों का अंकेक्षण हुआ. इस दौरान अंकेक्षक डी के पाण्डेय मौजूद थे. मालूम हो कि सरकार द्वारा नामित हबीबुल्लाह एन्ड कंपनी अंकेक्षण का कार्य कर रही है. दो सदस्यीय अंकेक्षक में डी के पाण्डेय के अलावे अरशद जमाल शामिल है. मंगलवार को अंकेक्षण कार्य को लेकर काफी भीड़ देखी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है