23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुविधा व नये ट्रैक पर होंगे करोड़ों खर्च

खुशी . किशनगंज में सौगात लेकर आया रेल बजट रेल बजट में हालांकि नयी ट्रेनों का घोषणा नहीं हुई है. लेिकन इलाके की रेल परियोजनाओं को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया है. ठाकुरगंज : केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की पोटली से निकले रेल बजट ने सीमांचल में रेल सुविधाओं में बढ़ोतरी के मोदी […]

खुशी . किशनगंज में सौगात लेकर आया रेल बजट

रेल बजट में हालांकि नयी ट्रेनों का घोषणा नहीं हुई है. लेिकन इलाके की रेल परियोजनाओं को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया है.
ठाकुरगंज : केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की पोटली से निकले रेल बजट ने सीमांचल में रेल सुविधाओं में बढ़ोतरी के मोदी सरकार के प्रयास को आगे बढ़ा दिया है. आम बजट के साथ पहली बार पेश किये गए रेल बजट में हालांकि न तो नयी ट्रेनों की कोई घोषणा की गयी है न ट्रेनों के ठहराव की क्षेत्र की चिरप्रतीक्षित मांग पर कोई घोषणा नहीं हुई है. परन्तु इलाके की रेल परियोजनाओं को बढ़ावा देने का प्रयास जरूर किया गया है. जिले की दो अति महत्वपूर्ण नयी रेललाइन परियोजनाओं
को इस बजट में समुचित राशि आवंटित की गयी है. गलगलिया (ठाकुरगंज ) – अररिया को इस बजट में जहा 50 करोड़ रुपयों की राशि आवंटित हुई है वहीं पहली बार किशनगंज से जलालगढ़ (पूर्णिया) प्रोजेक्ट को 100 करोड़ की राशि आवंटित की गयी. सनद रहे कि किशनगंज-जलालगढ़ नयी लाइन प्रोजेक्ट कुल 360 करोड़ रुपयों की योजना है. इसी प्रकार 2011 में शुरू हुए बड़ी लाइन रेलखंड अलुआबाड़ी रोड-ठाकुरगंज-सिलीगुड़ी जंक्शन को भी एक करोड़ रुपयों का आवंटन हुआ है.
बजट से ठाकुरगंज को होगा लाभ
बजट में सिलिगुड़ी-एनजेपी (8 किमी) के दोहरीकरण के लिए प्रारंभिक सर्वेक्षण के लिए एक करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं. बता दें कि अब एनजेपी से ठाकुरगंज होते हुए लंबी दूरी की ट्रेनों को चलाने में एनएफ रेलवे का मालेगांव स्थित मुख्यालय जितने बहाने बनाता रहा रहे उसमें से यह बहाना भी प्रमुख रहा है कि जब तक सिलीगुड़ी-एनजेपी लाइन का दोहरीकरण नहीं हो जाता, ठाकुरगंज होते हुए लंबी दूरी की ट्रेनों का परिचालन संभव नहीं है. अब रेल बजट में सिलीगुड़ी एनजीपी रेल लाइन के दोहरीकरण के बाद सिलीगुड़ी अलुआबाड़ी रेल खंड के यात्रियों की रेल सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी यह आस लोगों में जगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें