महिला की ट्रेन छूटते-छूटते बची, दर्ज करायी शिकायत़
Advertisement
यात्री हुए परेशान लापरवाही . कोच इंडिकेटर सिस्टम था बंद
महिला की ट्रेन छूटते-छूटते बची, दर्ज करायी शिकायत़ ठाकुरगंज : गुरुवार काे किशनगंज स्टेशन के प्लेटफार्म पर लगे कोच इंडिकेटर सिस्टम के चालू नहीं रहने के कारण राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली जा रही एक महिला यात्री को परेशान होना पड़ा. सिस्टम उपलब्ध रहने के बावजूद इसे चालू नहीं रखे के कारण उक्त महिला की ट्रेन […]
ठाकुरगंज : गुरुवार काे किशनगंज स्टेशन के प्लेटफार्म पर लगे कोच इंडिकेटर सिस्टम के चालू नहीं रहने के कारण राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली जा रही एक महिला यात्री को परेशान होना पड़ा. सिस्टम उपलब्ध रहने के बावजूद इसे चालू नहीं रखे के कारण उक्त महिला की ट्रेन छूटते छूटते बची. पीड़ित महिला के रिश्तेदार अभिषेक गाड़ोदिया ने पूरे मामले की लिखित शिकायत किशनगंज स्टेशन पर दर्ज करवाई. ठाकुरगंज निवासी अभिशेक गाड़ोदिया ने बताया की उनकी बहन राजधानी एक्सप्रेस के द्वारा किशनगंज से दिल्ली जा रही थी.
किशनगंज स्टेशन पर कोच इंडिकेटर सिस्टम बंद पड़ा था जिस कारण ट्रेट आने के बाद बी 6 डब्बा को खोजने में काफी दिक्कत हुई और जब ट्रेन स्टेशन से चल चुकी तब वे किसी तरह डब्बे में चढ़ पाई़ इस दौरान उनका कुछ सामान स्टेशन पर ही छूट गया. शिकायत करने वे स्टेशन मास्टर के पास पहुंचे जहां शिकायत पुस्तिका पूछताछ केंद्र में रहने की बात बताई गई़ जब वे पूछताछ केंद्र पहुंचे तो वहां मौजूद कर्मी ने पहले तो आनाकानी की परन्तु जब पूरे मामले की कटिहार डीआरएम से शिकायत की बात की गई तो पुस्तिका दी गई. हाल ही में किशनगंज स्टेशन को इंटीग्रेटेड सफाई के लिए देश के 50 प्रमुख स्टेशनों में शामिल किया गया हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement