ठाकुरगंज : नगदी की कमी से जूझ रहे इलाके में व्यापारी अपने दुकानों में स्वीप मशीन लगाये, इसके लिए स्टेट बैंक के अधिकारी सक्रिय हो गए. शनिवार को ठाकुरगंज स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक शाखा प्रबंधक सम्बल भारती ने नगर के कई व्यापारियों से संपर्क कर उन्हें इसके लिए प्रेरित किया और कहा की वर्तमान माहौल में जिन लोगों के यहां पहले से स्वीप मशीन मौजूद है,
उनका कारोबार थोड़ा भी प्रभावित नहीं हुआ है. उन्होंने कहा नगदी की समस्या का सबसे सरल उपाए डिजिटल मीडियम में स्थान्तरण है. इस दौरान पूर्णिया रीजनल ऑफिस के अधिकारी भी मौजूद थे. इस दौरान व्यापारियों ने बैंकों द्वारा इसके प्रयोग पर लगने वाले शुल्क पर चिंता जाहिर की और कहा जब तक स्वीप मशीन पर लगने वाला शुल्क खत्म नहीं होता इसका प्रयोग सीमित ही रह पायेगा.