9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीओ ने दो के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी

ठाकुरगंज : ठाकुरगंज अंचलाधिकारी मो इस्माइल ने दो लोगों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने और सरकारी कागजात फाड़ने के मामले के साथ धमकी दिये जाने का आरोप लगाते हुए ठाकुरगंज थाना में मामला दर्ज करवाया है़ इस मामले में रिटायर्ड प्रखंड कल्याण पदाधिकारी धीरेन्द्र सिंह और उसके पुत्र पार्थो सिंह को आरोपी बनाते हुए […]

ठाकुरगंज : ठाकुरगंज अंचलाधिकारी मो इस्माइल ने दो लोगों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने और सरकारी कागजात फाड़ने के मामले के साथ धमकी दिये जाने का आरोप लगाते हुए ठाकुरगंज थाना में मामला दर्ज करवाया है़ इस मामले में रिटायर्ड प्रखंड कल्याण पदाधिकारी धीरेन्द्र सिंह और उसके पुत्र पार्थो सिंह को आरोपी बनाते हुए शनिवार को मामला दर्ज करवाया गया है़ घटना शुक्रवार नौ जून की बताई जाती है़

ठाकुरगंज थाना में दिए आवेदन में अंचलाधिकारी ने कहा है की जब वे अपने कार्यालय में कर्मियों के साथ सप्ताहिक बैठक कर रहे थे़ उस वक्त अपने जमीन के भू स्वामित्व प्रमाण पत्र के मामले को लेकर रिटायर्ड प्रखंड कल्याण पदाधिकारी धीरेन्द्र सिंह और उनके पुत्र पार्थ सिंह कार्यालय में आये और अंचलाधिकारी के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे और उन्हें कई तरह की धमकी दी़ बताते चले धीरेन्द्र सिंह का भूस्वामित्व प्रमाण पत्र को पूर्व में नियमानुकूल न होने के कारण अस्वीकृत कर दिया गया था़ इस दोरान उक्त दोनों लोगो ने अस्वीकृत प्रमाण पत्र के नक़ल की मांग की जिस पर अंचलाधिकारी द्वारा नकल तैयार किए जाने की बात कहे जाने और एक घंटा में दी जाने की बात कहने पर दोनों और उत्तेजित हो गए और गाली देने लगे़ इसके बाद वहां टेबल पर रखे कई कागजात जिसमे अस्वीकृत भू स्वामित्व प्रमाण पत्र ,

और अन्य लोगों के जाति और निवास परमान पत्र भी थे को ले जाने लगे, जब उन्हें अंचल गार्ड द्वारा रोका गया तो दोनों ने फाइल और प्रमाण पत्र को फाड़ दिया और कहा की अब हमने साक्ष्य मिटा दिया देते रहना नकल़ पूरे मामले में अंचलाधिकारी ने ठाकुरगंज थाना में आवेदन देकर दोनों पिता पुत्र के द्वारा किसी भी समय अप्रिय घटना को अंजाम दिए जाने की आशंका प्रकट की गई है़ वही ठाकुरगंज थाना में थाना कांड संख्या 56 /2016 के तहत भा द वि की धारा 341/323/353/427/504/34 के तहत मामला दर्ज किया गया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें