किशनगंज : पंचायत चुनाव के लिए समाहरणालय में बनाए गए कंट्रोल रूप में दिन भर चुनाव की सूचनाएं मिल रही थी. तीसरे चरण के चुनाव जिले के टेढ़ागाछ में सोमवार को जारी था. कंट्रोल रूप में बैठी महिला कर्मचारियों द्वारा टेढ़ागाछ पंचायत से पल पल की खबर की जानकारी ली. पंचायत चुनाव में किसी भी प्रकार की अनहोनी को टालने के लिए प्रशासन मुस्तैद था. जिला प्रशासन की टीम. समाहरणालय के कर्मचारी राजेश कुमार साह द्वारा मिली जानकारी के अनुसार कंट्रोल रूम से मिली जानकारी को हर एक घंटे में कमिश्नर को दी जाती है तथा हर दो घंटे के बाद चुनाव आयोग को देनी पड़ती है.
वहीं पहली जानकारी 8 बजे सुबह मिली जो 5.5 प्रतिशत थी. 3 बजे दोपहर तक ये आंकड़ा 65.02 प्रतिशत तक पहुंच गया. 5 बजे तक 68.29 पर खत्म हुआ. वोटिंग में भाग लेने में पुरूषों से आगे निकली महिलाएं. जहां पुरुष 64.44 प्रतिशत पर सिमट गये. वहीं महिलाओं ने 72.12 प्रतिशत उपस्थिति दिखा कर अपनी जागरूकता का परिचय दिया. अपने गांव के उत्थान के लिए महिलाओं ने घरों से निकल कर अपने सही प्रत्याशी को वोट डाला.