दिघलबैंक : पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन के दूसरे दिन भी कम संख्या में लोग प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. शनिवार को केवल 45 लोगों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन का पर्चा भरा. मुखिया पद के लिए 4, जिसमें 3 महिला, सरपंच पद के लिए 3, समिति सदस्य काउंटर का दूसरे दिन खाता खोला जिसमें 6 नामांकन किये गये. इसमें एक महिला शामिल है. वहीं वार्ड सदस्य के लिए 27 एवं पंच पद के लिए 5 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया.
निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी नर्मदेश्वर झा ने बताया कि दिघलबैंक पंचायत पद के लिए ताहिरा खातून, सतकौआ पंचायत से मेनिका खातून, इकड़ा पंचायत से महबूबा रेहान खातून, करूवामनी पंचायत से सैदुल रहमान ने मुखिया पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है. वहीं पंचायत समिति सदस्य के लिए धनतोला पंचायत से कमरू निशा, सतकौआ से मो मिफताउल हक, फतेहबुर्रहमान एवं तौहीद आलम, करूवामनी से देव लाल ऋषिदेव,
सिंघिमारी से मो एनोउद्दीन ने अपना नामांकन परचा भरा है. सरपंच पद के लिए करूवामनी से मो इसाक एवं विनोद कुमार महतो, लक्ष्मीपुर से नुरुल इस्लाम ने नामांकन करवाया है. दो दिन के नामांकन में कुल 63 उम्मीदवारों ने अब तक विभिन्न पदों के लिए नामांकन परचा भरा है. प्रखंड परिसर में नामांकन हेतु सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था किया गया है. पुलिस बल पूरी व्यवस्था पर पैनी नजर बनाये रखी है. काउंटर पर कृषि पदाधिकारी ब्रज किशोर चरण, बीसीओ प्रमोद कुमार, पंचायत सेवक तारकेश्वर दास, जीपीएस मो खलील उपस्थित थे.