किशनगंज : सड़क दुर्घटना में छह बच्चों की मौत व कई अन्य बच्चों के घायल हो जाने के बाद शहर के कई निजी विद्यालयों ने घटना पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए मारे गये बच्चों के आत्मा की शांति के लिए विद्यालय प्रबंधन ने शुक्रवार को विद्यालय को बंद रखने का निर्णय लिया है. जबकि कई अन्य विद्यालयों में शोकसभा के उपरांत विद्यालय बंद रखने का निर्णय लिया गया है.
किशनगंज पब्लिक स्कूल के संस्थापक हाजी अंसार आलम ने घटना पर गहरी संवदेना व्यक्त करते हुए आज शुक्रवार विद्यालय बंद रखने की जानकारी दी.