27 क्विंटल सुपारी के साथ गिरफ्तार

ठाकुरगंज : एसएसबी 12वीं वाहिनी की विशेष टीम ने बुधवार रात सुखानी गांव के समीप छापेमारी कर सुपारी लदे पिकअप वैन को जब्त कर लिया. गुप्त सूचना के आधार पर हुई इस जब्ती के बाद सुपारी लदे कई पिकअप वापस नेपाल लौट जाने की सूचना है.... प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसबी वाहिनी मुख्यालय को मिली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2015 6:39 AM

ठाकुरगंज : एसएसबी 12वीं वाहिनी की विशेष टीम ने बुधवार रात सुखानी गांव के समीप छापेमारी कर सुपारी लदे पिकअप वैन को जब्त कर लिया. गुप्त सूचना के आधार पर हुई इस जब्ती के बाद सुपारी लदे कई पिकअप वापस नेपाल लौट जाने की सूचना है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसबी वाहिनी मुख्यालय को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी जवानों द्वारा नेपाल से आने वाले रास्ते सुखानी गांव के समीप छापेमारी भी की.
जिसमें सुपारी लदा पिकअप जब्त किया गया. एसएसबी की कार्रवाई से दहशत में आये तस्करों द्वारा सुपारी लोड पांच पिकअप नेपाल में ही रोक लिया गया. वहीं एसएसबी कमांडेंट ने बताया कि बुधवार रात हुई कार्रवाई में 27 क्विंटल सुपारी के साथ एक युवक की गिरफ्तारी भी हुई है. जब्त माल की कीमत पिकअप सहित 12 लाख आंकी गयी है. जिसे किशनगंज कस्टम के सुपूर्द कर दिया गया है. मामले में सिलीगुड़ी के तस्कर गिरोह के साथ गलगलिया कादोगांव के तस्करों की संलिप्तता के साथ नजरुल नामक एक तस्कर की संलिप्तता सामने आ रही है.