किशनगंज : जिले के चारों विधान सभा क्षेत्र सहित पूरे लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं की अंतिम सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन में मतदाताओं के उपनाम दो-दो बार अंकित हो गये थे, जिसे सुधार कर अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया है.
Advertisement
लोस क्षेत्र के वोटरों की अंतिम सूची प्रकाशित
किशनगंज : जिले के चारों विधान सभा क्षेत्र सहित पूरे लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं की अंतिम सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन में मतदाताओं के उपनाम दो-दो बार अंकित हो गये थे, जिसे सुधार कर अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया है. किशनगंज जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र […]
किशनगंज जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में 1 जनवरी 2020 के अनुसार कुल 11 लाख 15 हजार 27 मतदाता है. इसमें 5 लाख 73 हजार 538 पुरुष, 5 लाख 41 हजार 444 महिला एवं 45 अन्य कोटि के मतदाता हैं. वहीं पूरे लोकसभा क्षेत्र की बात करे तो पूर्णिया जिले के दो विधानसभा क्षेत्र आमौर और बायसी को मिलाकर किशनगंज लोकसभा क्षेत्र में 16 लाख 92 हजार 615 मतदाता हैं.
इसमें पुरुष मतदाता की संख्या 8 लाख 77 हजार 491, महिला मतदाता की संख्या 8 लाख 15 हजार 55 और 69 अन्य कोटि के मतदाताओं के नाम नये मतदाता सूची में शामिल किया गया है. जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र के पुरुष एवं महिला मतदाताओं का अनुपात 944 है.
क्या कहते हैं पदाधिकारी: उप निर्वाचन पदाधिकारी मनिरुल शेख ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण मतदाता सूची के प्रारूप के प्रकाशन में अधिकांश मतदाताओं के उपनाम दो बार अंकित हो गए थे. उन गलतियों को सुधार कर अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया जारी रहेगी.
किशनगंज लोस क्षेत्र में विधान सभावार वोटरों की संख्या
विधानसभा पुरुष महिला अन्य महिला-पुरुष अनुपात
52बहादुरगंज 149804 139603 10 932
53 ठाकुरगंज 148683 138785 06 933
54 किशनगंज 146817 143258 17 976
55 कोचाधामन 128234 119797 12 934
56 अमौर 162295 146251 12 901
57 बायसी 141658 127360 12 899
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement