नाबालिग छात्रा बरामद

किशनगंज : ट्यूशन के लिए निकली इंटर प्रथम वर्ष की छात्रा वापस घर नहीं लौटी़ छात्रा के परिजनों को पता चला कि बंगाल मलद्वार निवासी एक युवक द्वारा नाबालिग को भगा कर उसके साथ शादी कर लिया गया है़ छात्रा की मां ने सदर थाना को इसकी सूचना दी़ जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2017 6:21 AM

किशनगंज : ट्यूशन के लिए निकली इंटर प्रथम वर्ष की छात्रा वापस घर नहीं लौटी़ छात्रा के परिजनों को पता चला कि बंगाल मलद्वार निवासी एक युवक द्वारा नाबालिग को भगा कर उसके साथ शादी कर लिया गया है़ छात्रा की मां ने सदर थाना को इसकी सूचना दी़ जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग के परिजन के साथ मलद्वार निवासी सन्नी के घर जाकर युवक व नाबालिग युवती को बरामद कर थाना लाया़ नाबालिग लड़की की मां का कहना है कि मेरी बेटी इंटर प्रथम खंड की छात्रा है जिसकी उम्र 15 वर्ष है़

सोमवार की सुबह नाबालिग की मां द्वारा थाना में अपनी बेटी के अपहरण के मामले को लेकर आवेदन दिया गया़ जिसके बाद पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई में युवक व नाबालिग को बरामद किया गया़ पुलिस पकड़े गये युवक से पूछताछ कर रही है एवं नाबालिग को बालिका गृह भेजने की तैयारी में है़