तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से वृद्ध घायल, हालत गंभीर

ठाकुरगंज-किशनगंज मुख्यपथ पर पेट्रोल पंप ककरामारी छत्तरगाछ के समीप शुक्रवार की शाम साढ़े चार बजे बाइक ने सड़क किनारे खड़े वृद्ध को जोरदार ठोकर मार दिया

By AWADHESH KUMAR | January 16, 2026 6:46 PM

पहाड़कट्टा ठाकुरगंज-किशनगंज मुख्यपथ पर पेट्रोल पंप ककरामारी छत्तरगाछ के समीप शुक्रवार की शाम साढ़े चार बजे बाइक ने सड़क किनारे खड़े वृद्ध को जोरदार ठोकर मार दिया. जिससे (65 वर्षीय) वृद्ध इस्लाम साह गंभीर रूप से जख्मी हो गए. वहीं बाइक चालक नाबालिक किशोर भी बुरी तरह घायल हो गया है. चालक की पहचान तुशेर आलम (14 वर्ष) पिता मो. हुसैन, निवासी मोतिहारा के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के आगे का पूरा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. बताया जा रहा है कि छत्तरगाछ पंचायत के वार्ड संख्या- तीन के ग्राम ककरामारी निवासी इस्लाम साह दोपहर में अपने घर के बाहर खड़े थे. इसी बीच नाबालिग किशोर का बाइक अनियंत्रित हो गया और जोरदार ठोकर मार दी. जिससे वृद्ध इस्लाम साह अचेत होकर घटनास्थल पर ही गिर गए. जबकि किशोर पक्की सड़क कर गिरकर घायल हो गया. ईधर घटना की सूचना मिलते पर छत्तरगाछ उप मुखिया प्रतिनिधि रौनक अफरोज सहित कई ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल वृद्ध एवं बाइक चालक को छत्तरगाछ रेफरल अस्पताल लाया. जहां अस्पताल के डॉ धर्मेंद्र कुमार ने प्राथमिक उपचार कर वृद्ध व्यक्ति की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल किशनगंज रेफर कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है