सरकारी कर्मी करेंगे बाढ़पीड़ितों का सर्वे : मनीष

किशनगंज : बाढ़ के बाद कई व्यक्ति व संस्थाओं द्वारा सर्वे और मुआवजे की बात कह कर फॉर्म के नाम पर राशि उगाही करने की शिकायत सामने आयी है. इतना ही नही बाढ़ पीड़ितों से आधार, बैंक खाता का ब्यौरा लेने की शिकायत पिछले दो दिनों से मिल रही थी. मंगलवार को डीपीआरओ मनीष कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2017 6:24 AM

किशनगंज : बाढ़ के बाद कई व्यक्ति व संस्थाओं द्वारा सर्वे और मुआवजे की बात कह कर फॉर्म के नाम पर राशि उगाही करने की शिकायत सामने आयी है. इतना ही नही बाढ़ पीड़ितों से आधार, बैंक खाता का ब्यौरा लेने की शिकायत पिछले दो दिनों से मिल रही थी. मंगलवार को डीपीआरओ मनीष कुमार ने जिलावासियों से अपील कि इस तरह के लोगो व संस्थाओं के भ्रामक बातों में नही आये.उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर किसी भी निजी एजेंसी द्वारा बाढ़ राहत कार्य हेतु किसी भी प्रकार का सर्वे नहीं किया जा रहा है बाढ़ राहत कार्य हेतु प्रखंड एवं जिला स्तर पर सरकारी कर्मियों की टीम बनाकर सर्वे का कार्य किया जा रहा है. सर्वे का कार्य नि:शुल्क सरकारी कर्मियों द्वारा किया जा रहा है. अगर किसी व्यक्ति व संस्था के द्वारा बाढ़ की सर्वे करने की सूचना प्राप्त होने पर अविलंब संबंधित प्रखंड के बीडीओ, सीओ एवं एसडीओ को सूचना दे.

संयंत्र से नहीं मिल पा रहा स्वच्छ जल
किशनगंज. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की ओर से 37 लाख की लागत से प्रखंड के कई पंचायतों में स्थापित सौर ऊर्जा से संचालित आयरन मुक्त संयंत्र की साफ-सफाई सवालों के घेरे में है. अपेक्षानुसार शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा है. मोहरा के नौमान अख्तर शाहपुर के खुशी लाल, और अलता के भूनेश्वर ने बताया कि पेयजल की आपूर्ति तो समय पर की जाती है. लेकिन विभाग की ओर से पानी की टंकियों की साफ-सफाई समय पर नहीं की जाती है.