बकाया पैसा मांगने पर शराबी ने िकया चाकू से हमला
Advertisement
दुकानदार का भतीजा जख्मी, एक गिरफ्तार
बकाया पैसा मांगने पर शराबी ने िकया चाकू से हमला पौआखाली : पौआखाली थाना क्षेत्र के पवना शेरशाहवादी टोले में एक युवक को नशे की हालत में हंगामा और चाकू से हमला करना महंगा पड़ गया. सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित युवक मो नौशाद को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अभिरक्षा […]
पौआखाली : पौआखाली थाना क्षेत्र के पवना शेरशाहवादी टोले में एक युवक को नशे की हालत में हंगामा और चाकू से हमला करना महंगा पड़ गया. सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित युवक मो नौशाद को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अभिरक्षा में ठाकुरगंज पीएचसी भेज कर उसकी मेडिकल जांच करायी गयी, जहां चिकित्सक ने अल्कोहल की पुष्टि की है. पुलिस ने आरोपित युवक नौशाद को शनिवार को पीड़ित मुश्ताक आलम के लिखित आवेदन पर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल ने बताया कि घटना बीते शुक्रवार रात्रि नौ बजे की है. पवना शेरशाहवादी टोला निवासी पीड़ित मुश्ताक आलम ने कहा कि वह अपने चाचा एनुल के चाय की दुकान में बैठा था़
इसी बीच गांव के ही मो नौशाद शराब के नशे में धुत होकर वहां पहुंच गया. बकाया पैसे मांगने पर नौशाद हंगामा करते हुए चाचा को अशब्द बोलना शुरू कर दिया. इसका विरोध करने पर नौशाद ने चाकू से हमला कर उसके हाथ को जख्मी कर दिया. इस बीच आरोप यह भी है कि नौशाद का भाई हारून और उसके दो पुत्र रहमान व फारुख भी मौके पर
दुकानदार का भतीजा…
पहुंच कर अपशब्द बोला व मारपीट की. थानाध्यक्ष श्री मंडल ने कहा कि आरोपित नौशाद, हारून, रहमान और फारुख के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार मुख्य आरोपित नौशाद को शनिवार को जेल भेज दिया गया. उधर आरोपितों ने इसे राजनीतिक साजिश करार देते हुए चाकू की हमले को महज झूठी अफवाह बताया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement