बेवजह लाइसेंसी हथियार लहराने के मामले में युवक गिरफ्तार

बेवजह लाइसेंसी हथियार लहराने के मामले में युवक गिरफ्तार

By RAJKISHORE SINGH | November 21, 2025 10:28 PM

परबत्ता. पुलिस ने नयागांव सीरिया टोला निवासी शैलेंद्र सिंह को उनके लाइसेंसी राइफल व सात कारतूस के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि नयागांव सीरिया टोला निवासी साकेत कुमार ने थाने में आवेदन देकर शैलेंद्र सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि बेवजह गोलीबारी कर दहशत फैलाया जाता है. शिकायत के बाद वरीय पदाधिकारी के आदेश पर शैलेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया. उक्त हथियार को भी कब्जे में लेकर जांच की जा रही है. आरोपित के विरूद्ध मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. बताया जाता है कि शैलेंद्र सिंह द्वारा हथियार लहराते और फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है