सशक्त महिलाएं मताधिकार का प्रयोग करने के लिए कर रही प्रोत्साहित

इनके प्रयासों से ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान के प्रति उत्साह और जागरूकता बढ़ रही है

By RAJKISHORE SINGH | October 23, 2025 9:05 PM

खगड़िया. जिले में मतदाता जागरूकता अभियान जोर-शोर से चल रहा है. इस अभियान में जिले की सेविका, सहायिका और जीविका दीदियां सक्रिय रूप से भाग ले रही हैं. वे अपने पोषक क्षेत्र में लोगों को 06 नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. इनके प्रयासों से ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान के प्रति उत्साह और जागरूकता बढ़ रही है. अभियान में भाग लेने वाली महिलाओं ने कहा वोट डालना है, अपना फर्ज निभाना है. जिला प्रशासन ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि महिलाओं की यह सक्रिय भागीदारी लोकतंत्र को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. कार्यक्रम के दौरान स्वीप कोषांग के माध्यम से रैली, नारेबाजी और जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गयी. इस अभियान के जरिए ग्रामीण बिहार में सशक्त और जागरूक मतदाता समुदाय तैयार करने का प्रयास किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है