करेंट लगने से महिला की मौत

मंगलवार को पुलिस ने शव पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया है.

By RAJKISHORE SINGH | November 18, 2025 10:03 PM

अलौली. बहादुरपुर थाना क्षेत्र के उत्तरी छिलकौड़ी गांव में करेंट लगने से महिला की मौत हो गयी. मंगलवार को पुलिस ने शव पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया है. बताया जाता है कि छिलकौड़ी गांव निवासी पप्पू कुमार रजक की पत्नी इंदू देवी की करंट लगने से मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि बीते सोमवार की शाम घर के आंगन में चापाकल से पानी लाने गयी थी. चापाकल के बगल में पेड़ था. पेड़ के ऊपर से जर्जर तार गुजरा था. जर्जर तार पेड़ के संपर्क में आ गया, जिसके बाद इंदू देवी पेड़ के संपर्क में आकर जख्मी हो गयी. परिजनों ने आनन-फानन में जख्मी महिला को पीएचसी ले गये. जहां चिकित्सकों ने जख्मी महिला को मृत घोषित कर दिया. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. घटना के बाद मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है