महिला ने लगाया मारपीट का आरोप, प्राथमिकी दर्ज

हो हल्ला सुनकर मुझे बचाने मेरे पति और पुत्र आये जब जाकर मेरी जान बची

By RAJKISHORE SINGH | November 20, 2025 10:14 PM

चौथम. थाना क्षेत्र के सरैया गांव निवासी एक महिला ने अपने पडोसी पर मारपीट करने का आरोप लगायी है. चौथम थाना में दिए गए आवेदन में सरैया गांव निवासी ललित कुमार सिंह की पत्नी रंजू देवी ने बताया है की बीते रविवार को पड़ोस के ही बैजनाथ सिंह के पुत्र अजय कुमार सिंह हाथ में कुदाल लेकर मेरे घर में घुस गया और मुझे गाली गलौज करने लगा. मना करने पर मेरे साथ खींचातानी करते हुए कुदाल के बेंट से मारा. हो हल्ला सुनकर मुझे बचाने मेरे पति और पुत्र आये जब जाकर मेरी जान बची. अजय कुमार के द्वारा पूर्व में भी मेरे और मेरे परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दे चुका है. महिला ने अजय कुमार सिंह सहित उसके परिवार के सदस्यों पर पूर्व में सड़क दुर्घटना में हुई पुत्र की मौत भी साजिश के तहत हत्या करने का भी आरोप लगाई है. अपर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया की दिए गए आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है