बिना गुरु का मोक्ष प्राप्ति का मार्ग मिलना असंभव, सत्संग से ही ज्ञान की प्राप्ति हो सकती:स्वामी परमानंद महाराज
बिना गुरु का मोक्ष प्राप्ति का मार्ग मिलना असंभव, सत्संग से ही ज्ञान की प्राप्ति हो सकती:स्वामी परमानंद महाराज
मानसी. प्रखंड के बलहा बाजार दुर्गा मंदिर परिसर में सोमवार को दो दिवसीय संतमत सत्संग का आयोजन किया गया. प्रवचनकर्ता कुप्पा घाट से आये स्वामी परमानंद जी महाराज ने श्रोताओं को रसपान कराया. प्रवचनकर्ता ने श्रद्धालुओं से कहा कि बिना गुरु का मोक्ष प्राप्ति का मार्ग मिलना असंभव है. सत्संग में आने वाले ही परमात्मा के कृपा पात्र बनते हैं. सत्संग से ही जीव को वह ज्ञान प्राप्त होता है, जिससे वह इस संसार के दुखों से छूटकर अनंत सुख को प्राप्त कर सकता है. सत्संग भजन करने वाले को जन्म मरण के बंधन से मुक्ति मिल जाती है. इसके लिए सच्चे सद्गुरु की शरण में जाकर उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए. उन्होंने कहा कि गुरु की कृपा से ही मानव को परम कल्याण की प्राप्ति होती है. आयोजकों ने बताया कि मंगलवार को सुबह के 7 बजे से 10 बजे तक एवं दोपहर 2 बजे से शाम के 5 बजे तक प्रवचन होगा. मौके पर बाबा नखानंद महाराज, शिवजी साह, राजू गुप्ता, चंद्र देव पंडित, जगदीश साह, चंद्र देव यादव, गोपाल पंडित, मदन साह, मुनीलाल पंडित आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
