पछुआ हवा ने बढ़ायी ठिठुरन
पछुआ हवा ने बढ़ायी ठिठुरन
गोगरी. अनुमंडल क्षेत्र सहित जिले में मौसम अब पूरी तरह करवट ले चुका है. पछुआ हवा के चलते दिन में भी हल्की ठंडक और रात में गलन महसूस की जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान गिरकर 14 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. मंगलवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम 16 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि पछुआ हवा की रफ्तार 6 से 13 किमी प्रति घंटा रही. कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक विपुल कुमार मंडल ने बताया कि उत्तर-पश्चिमी हवाओं के प्रभाव से तापमान में तेजी से गिरावट हो रही है. आने वाले दिनों में सर्दी और बढ़ सकती है. उन्होंने किसानों को सलाह दी है कि वे अपनी फसलों को ओस और ठंडी हवाओं से बचाने के उपाय करें. शहर और गांवों में लोगों ने सर्दी की दस्तक को महसूस करना शुरू कर दिया है. सुबह और देर शाम के समय लोग अब स्वेटर, जैकेट और ऊनी कपड़ों में नजर आने लगे हैं. चाय और पकौड़े की दुकानों पर भीड़ बढ़ने लगी है. वहीं, बच्चों और बुजुर्गों को ठंड से बचाव के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी गयी है. अनुमंडल क्षेत्र में पिछले दो दिनों से चल रही पछुआ हवा ने ठंड का असर बढ़ा दिया है. सुबह और शाम के समय लोगों को ठिठुरन महसूस होने लगी है. मौसम में आए इस बदलाव से लोगों ने गर्म कपड़ों का सहारा लेना शुरू कर दिया है. सुबह-सुबह सड़कों पर आवाजाही भी कम देखी जा रही है. किसानों ने बताया कि यह मौसम रबी फसल के लिए लाभदायक है, हालांकि सुबह की नमी से सब्जी फसलों को बचाने की जरूरत है. इधर, बच्चों और बुजुर्गों पर ठंड का ज्यादा असर देखा जा रहा है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को सुबह-शाम बाहर निकलते समय गर्म कपड़े पहनने और सर्दी-जुकाम से बचाव के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक पछुआ हवा के चलते ठंड में और बढ़ोतरी हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
