बिना मौसम हुआ बारिश, ठंड का दिलाया एहसास

चक्रवर्ती तुफान मोंथा ने जिले का मिजाज बदल दिया है. बीते दो दिनों से रूक-रूक हो रही बारिश के कारण जन जीवन अस्त-वस्त हो गया है

By RAJKISHORE SINGH | October 31, 2025 8:01 PM

फोटो-27

कैप्सन-शहर के स्टेशन रोड जाने वाली पथ कीचड़मय.

——–

फोटो-28

कैप्सन-शहर के राजेन्द्र चौक पर जलजमाव व कीचड़.

——

फोटो-29

कैप्सन-शहर के दक्षिणी भाग सन्हौली बाजार में पसरा सन्नाटा.

——-

फोटो-30

कैप्सन-बारिश के कारण मवेशी परेशान.

——

फोटो-31

कैप्सन-गोगरी के छठ मेला परिसर में जल जमाव.

——

फोटो-32

कैप्सन-गोगरी शहर में सड़क पर जमा बारिश की पानी. खगड़िया. चक्रवर्ती तुफान मोंथा ने जिले का मिजाज बदल दिया है. बीते दो दिनों से रूक-रूक हो रही बारिश के कारण जन जीवन अस्त-वस्त हो गया है. बिना मौसम के बारिश होने से तापमान में गिरावट आयी है. जिसके कारण लोगों को ठंड का एहसास करा दिया है. बारिश के कारण शहर की सड़कें कीचड़मय हो गयी है. साथ ही सड़कों पर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. राहगीरों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. शहर में सबसे ज्यादा परेशानी राजेन्द्र चौक, स्टेशन रोड, महावीर चौक, माल गोदाम रोड, बखरी बस स्टैंड, मथुरापुर ढ़ाला, अस्पताल रोड, अस्पताल रोड, महिला थाना रोड में है. राजेन्द्र चौक से बखरी बस स्टैंड वाली सड़कों पर जगह-जगह बनी गड्ढों में बारिश का पानी के साथ नाली का गंदा पानी भर गया है. जिससे मच्छरों का प्रकोप का भी खतरा बढ़ गया है. शहर में पसरा गंदगी व जल जमाव ने नगर परिषद की सफाई व्यवस्था की पोल खोलकर रख दिया है.शहर के अधिकांश वार्ड के मोहल्ले की गलियों में कीचड़मय व जल जमाव की स्थिति बनी हुयी है.

शहर के मेन रोड में पसरा कीचड़

शहर के स्टेशन रोड, मछली आढत, माल गोदाम रोड, महावीर चौक मथुरापुर ढ़ाला पर कचड़ा पसरा हुआ है. मेन रोड की हालत नारकीय हो गयी है. सड़कों पर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इस रास्ते से गुजरने वाले वाहन चालक को काफी परेशानी होती है. लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. स्टेशन रोड में सबसे ज्यादा परेशानी ई-रिक्सा चालक को हो रही है.

बारिश के कारण चरमरायी बिजली व्यवस्था

शुक्रवार की सुबह से ही रूक-रूक मुसलाधार बारिश हो रही है. जिसके कारण गांव व शहर की बिजली व्यवस्था चरमरा गयी है. सदर प्रखंड के माड़र, रसौंक, मानसी, मेहसौड़ी, भदास व अलौली प्रखंड के आधे दर्जन गांव में देर रात तक बिजली बाधित रही. बिजली नहीं रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. ई-रिक्सा चालक ने बताया कि बिजली नहीं रहने के कारण ई-रिक्सा चार्ज नहीं कर पाए. जिसके कारण पूरे दिन बैठे रहे गए. लोगों को मोबाइल चार्ज करना मुश्किल हो गया.

लगातार बारिश ने बिगाड़ी छठ मेला की सूरत

गोगरी प्रखंड के रामपुर में आयोजित छठ मेला के उत्साह को कम कर दिया है. बीते दो दिनों से हो रही बारिश मेला में सन्नाटा पसरा हुआ है. छठ मेला परिसर पूरी तरह जलमग्न हो गया है. जिसके कारण मेला को शुक्रवार की दोपहर बाद स्थगित करना पड़ा. बारिश के कारण पूजा समितियों के लिए मेला की तिथि को आगे बढ़ाना और सुचारू ढंग से संचालित करना टेढ़ी खीर साबित होने लगी है. गोगरी के सभी निचले इलाके और सड़क पानी से लबालब भरे हुए हैं.

चक्रवर्ती तूफान ने दिलायी ठंड की अहसास

दो दिन से लोगों को सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए हैं. लोगों को ठंड का एहसास होने लगा है. बारिश ने आम जन जीवन के रफ्तार को थमा सा दिया है. शहर की बाजारों में सूनापन दिखा. शहर में लोगों की आवाजाही कम देखी गयी है. वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया. लोग जरूरी कार्य से ही घर निकल रहे थे. ठंड के कारण लोग बक्से से गर्म कपड़े निकालने लगे. बारिश के कारण पूरे दिन लोग घर में दूबके रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है