सदर अस्पताल पहुंचकर दो युवकों ने किया रक्तदान

रक्तवीर अमानउल्लाह ने बताया कि प्रत्येक छह माह पर रक्तदान करते हैं

By RAJKISHORE SINGH | November 9, 2025 9:54 PM

खगड़िया. सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में दो युवकों ने रक्तदान किया है. सदर प्रखंड के माड़र उत्तरी पंचायत के सबलपुर गांव निवासी मो. अमानउल्लाह ने रविवार को सदर अस्पताल के ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया. रक्तवीर अमानउल्लाह ने बताया कि प्रत्येक छह माह पर रक्तदान करते हैं. अब तक पांच बार रक्तदान कर चुके हैं. बताया कि ओ पॉजेटिव रक्त है. यह ब्लड लोगों में काफी कम पाया जाता है. जिसके कारण जरूतमंद लोगों को ओ पॉजेटिव नहीं मिल पाता है. इसलिए रक्तदान कर रहा हूं कि किसी भी व्यक्ति जान बच सके. इधर, रौशन कुमार ने भी रक्तदान कर सड़क दुर्घटना में जख्मी को बचाया. रक्तवीर रौशन कुमार ने बताया कि जयप्रकाश नगर निवासी अंकेश कुमार की देर रात बलुआही के समीप सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गया था. अत्यधिक रक्त का रिसाव हुआ था. चिकित्सक ने अविलंब ब्लड की आवश्यकता है. परिजनों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया. ब्लड बैंक प्रभारी दीपक कुमार ने सराहना कार्य किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है