दो बाइक की हुई टक्कर, नाना व नाती घायल

दो बाइक की हुई टक्कर, नाना व नाती घायल

By RAJKISHORE SINGH | October 28, 2025 8:46 PM

बेलदौर. थाना क्षेत्र के पनसलवा बेलदौर पीडब्ल्यूडी पथ पर बोबिल नवटोलिया गांव समीप दो बाइक में टक्कर हो गयी, जिससे नाना व नाती घायल हो गये. डॉक्टरों ने नाना को बेहतर इलाज के तत्काल खगड़िया रेफर कर दिया गया. ग्रामीणों ने बताया कि सीमावर्ती मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के महुआ सिंगारपुर बैरागी टोला निवासी 45 वर्षीय भुवनेश्वर मंडल के पुत्र बुद्धन मंडल बीते सोमवार को नाती आदित्य कुमार को लेकर स्कूटर से परबत्ता थाना क्षेत्र के कोलवा ठेवा गांव अपने रिश्तेदार के घर छठ पर्व मनाने जा रहा था. इसी दौरान बोबील पीडब्ल्यूडी पथ पर नवटोलिया बासा समीप बुलेट सवार युवक ने स्कूटर में ठोकर मार दिया. ठोकर लगते ही नाना व नाती घायल हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है