पुलिसिया राइफल के साथ अलौली के पीपरपांती से दो हथियार तस्कर गिरफ्तार
अलौली पुलिस, डीआईयू व एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता
– अलौली पुलिस, डीआईयू व एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता
खगड़िया. पुलसिया राइफल के साथ पुलिस ने दो हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. शनिवार को डीएसपी पूरण साह ने प्रेसवार्ता कर बताया कि बीते 14 नवंबर की मध्य रात्री अलौली थाना क्षेत्र के पीपरपांती गांव के कमला नदी के किनारे से दो हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया गया. डीएसपी ने बताया कि हथियार तस्कर औराहीडीह निवासी मो हत्तीबुद्दीन के पुत्र मो अंशारूल व मो शोहराब के पुत्र मो चांद के पास से पुलिसिया राइफल, एक मोबाइल व बाइक बरामद किया गया. दोनों हथियार तस्कर के विरुद्ध कांड संख्या 501/25 दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. गिरफ्तार दोनों हथियार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. गिरफ्तार तस्कर का आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है. बताया कि एसपी के निर्देश पर लगातार हथियार तस्करों पर नकेल कसने के लिए छापेमारी की जा रही है. छापेमारी में अलौली थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार, एसआई प्रेम प्रकाश एवं डीआईयू टीम, व एसटीएफ टीम शामिल थे.पुलिस ने दोनों हथियार तस्कर को खदेड़ कर पकड़ा
बताया जाता है कि बीते 13 नवंबर को बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर फरार अपराधियों व अवैध हथियार रखने वाले अपराधियों के विरुद्ध छापेमारी के लिए दल का गठन किया गया था. इसी दौरान देर रात पुलिस को सूचना मिली कि कुछ अपराधी हथियार लेकर पीपरपांती गांव के तरफ जाते हुए देखा गया. पुलिस औराहीडीह होते हुए पीपरपांती कमला नदी के किनारे पहुंची तो बाइक पर सवार दो लोग को आते देखी. पुलिस तुरंत पोजिशन लेकर सचेत हो गयी. बाइक पर सवार अपराधी को जैसे ही पुलिस पर नजर पड़ी तो वह बाइक छोड़कर राइफल लेकर गिड़ते-पड़ते भागने लगे. पुलिस बल के सहयोग से दोनों हथियार तस्कर को खदेड़ कर पकड़ लिया.
पुलिसिया राइफल तस्कर के हाथों कैसे लगा जांच में जुटी पुलिस
बताया जाता है कि हथियार तस्कर के हाथ पुलिसिया राइफल कैसे लगा, इसकी पता लगाने में जुटी है. तस्कर के नेटवर्क की पूरी चेन का खुलासा करने के लिए गहन जांच कर रही है. दोनों हथियार तस्कर के गिरफ्तारी बाद पता चला की पुलिसिया यह राइफल है. जिसका नाम थ्री नट बोर इंच राइफल मार्क-1 (303) है. पुलिसिया राइफल पर आर्सनल नंबर अंकित नहीं है. बताया जाता है कि हथियार तस्कर के विरुद्ध कई मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार चांद के पिता अपहरण, लूट, डकैती तथा हत्या के प्रयास मामले में आरोपित है. लोगों का कहना है उन्हीं ने राइफल लाया था.
अमौसी पिकेट प्रभारी पर हमला मामले में भी आरोपित हैं तस्कर
बताया जाता है कि बीते 25 सितंबर को अमौसी पिकेट प्रभारी मनीष कुमार पर जानलेवा हमला करने के मामले में भी तस्कर मो. चांद आरोपित है. उल्लेखनीय है कि अमौसी पिकेट पुलिस 25 सितंबर को अपहरण, लूट, डकैती तथा हत्या के प्रयास मामले के आरोपित शोहराब मियां को गिरफ्तार कर लौट रही थी. इसी दौरान गिरफ्तार शोहराब मियां के पुत्र मो. चांद व अन्य लोगों ने पुलिस पदाधिकारी व जवान पर जमला कर दिया था. हमला में अमौसी पिकेट प्रभारी सहित पुलिस बल जख्मी हो गया था. घटना के बाद पिकेट प्रभारी ने कांड संख्या 426-25 दर्ज कर 20 नामजद तथा 25 अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया था. जिसमें थाना क्षेत्र के औराहीडीह के कारे लाल मियां, अशाब मियां, अंबारुल मियां, अनसारुल मियां, सदाम मियां, चांद बाबू, राजा बाबू, आदिल, महताब, अकिल मियां, गुलसेब मियां, अशर्फी सदा, कैमुद्दीन मियां, कार्तिक सदा, सिकन्दर सदा, रुदल सदा, बिपिन सदा, राजा राम, मुकेश सदा, बिनोद सदा सहित 20-25 अज्ञात लोग शामिल था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
