नियुक्त मतदान कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के सफल संचालन के लिए मतदाता सुविधा केंद्र पर नियुक्त मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया
खगड़िया. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के सफल संचालन के लिए मतदाता सुविधा केंद्र पर नियुक्त मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान मतदान प्रक्रिया से संबंधित सभी महत्वपूर्ण बिंदु जैसे मतदान की चरणबद्ध प्रक्रिया, मतदाता पहचान, ईवीएम-वीवीपैट संचालन, मतदान केंद्र की व्यवस्था, दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष सुविधाएं आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गयी. प्रशिक्षक ने बताया कि प्रत्येक मतदान कर्मी का दायित्व है कि वे निर्वाचन कार्य में निष्पक्षता, पारदर्शिता एवं दक्षता बनाए रखें. ताकि हर मतदाता को सुगम और सुरक्षित मतदान का अनुभव हो. इस अवसर पर निर्वाचन कोषांग के पदाधिकारी, प्रशिक्षण प्रभारी एवं संबंधित कर्मी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
