अलग-अलग जगहों पर हिंसक हुए सियार के काटने से तीन घायल

तीनों घायल का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर में किया गया

By RAJKISHORE SINGH | November 20, 2025 10:26 PM

बेलदौर. थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर हिंसक हुए सियार के काटने से तीन लोग जख्मी हो गए. तीनों घायल का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर में किया गया. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि चौढ़ली पंचायत के वार्ड 3 निवासी रामदेव भगत के पुत्र अनिल कुमार को गुरुवार की सुबह नकटा वासा आने के दौरान सियार ने काटा. वहीं दूसरी और पचौत पंचायत के बड़ी भरना गांव निवासी रामदेव मंडल के पत्नी नूनू दाय देवी को खेत जाने के दौरान सियार ने हमला कर बुरी तरीका से काट लिया. जबकि बलैठा पंचायत के वार्ड 3 नकटा वासा गांव निवासी मोहम्मद शहादत के पत्नी लाडली खातून पर बासा जाने के दौरान सियार ने हमला कर दिया. घायलावस्था में परिजनों ने उसे इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया. पीएचसी के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर स्थिति बेहतर होने पर उसे छुट्टी दे दी. इन दोनों सियार के हमले से अलग-अलग क्षेत्र के ग्रामीण परेशान है. लगातार सियार की बढ़ती आबादी को देखते हुए किसान भी सहमें हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है