हर्षोल्लास पूर्ण माहौल में चार दिवसीय आस्था का महापर्व छठ संपन्न

हर्षोल्लास पूर्ण माहौल में चार दिवसीय आस्था का महापर्व छठ संपन्न

By RAJKISHORE SINGH | October 28, 2025 10:02 PM

बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र में चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ उदीयमान सूर्य के अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हो गया. छठव्रतियों ने मंगलवार की अहले सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना की. इस पर्व को लेकर प्रखंड क्षेत्र के संबंधित जलश्रोत एवं छठ घाटों पर व्रति एवं श्रद्धालुओं की भीड़ संध्या एवं सुबह की अर्ध्य में उमड़ पड़ी थी. जबकि प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित छठ घाट पर व्रती एवं श्रद्धालुओं की सर्वाधिक भीड़ लगी थी. वही छठ घाटों पर पिटारा की उड़ान, आतिशबाजी एवं एक साथ दूर-दराज से छठपर्व में भाग लेने पहुंचे मित्र रिश्तेदारों से मिलकर लोग आनंदित हो रहे थे. पर्व समापन के बाद ठेकुआ समेत मौसमी फल एवं मौसमी कंदमुल का महाप्रसाद वितरण कर लोग आपसी सद्भाव एवं भाईचारा के महापर्व का संदेश दिया. इधर संध्याकालीन अर्ध्य के पूर्व प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित छठ घाट पर नपं बेलदौर की चेयरमैन ममता कुमारी, चेयरमैन प्रतिनिधि रंजन कुमार, समाजसेवी अशोक हितैषी ने उक्त पदाधिकारियों के उपस्थिति में सूर्योपासना के इस पर्व का शुभारंभ किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है