पांच वर्ष के दौरान ही बदल गया जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों का समीकरण

बदलते समीकरण के कारण जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र का परिणाम पिछले विधानसभा चुनाव की अपेक्षा इस वर्ष के विधानसभा चुनाव में बिल्कुल ही अलग रहा.

By RAJKISHORE SINGH | November 14, 2025 8:51 PM

खगड़िया. वर्ष 2020 के चुनाव के बाद मतगणना में कई प्रत्याशियों को प्राप्त मत की अपेक्षा वर्ष 2025 में काफी बदलाव आया है. 5 वर्ष के दौरान ही मतों के इस बदलते हुए औसत ने सभी प्रत्याशियों को सोचने पर विवश कर दिया है. वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज करने वाले तीन प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा है. मतों के इस बदलते समीकरण के कारण जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र का परिणाम पिछले विधानसभा चुनाव की अपेक्षा इस वर्ष के विधानसभा चुनाव में बिल्कुल ही अलग रहा. वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में सदर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी छत्रपति यादव चुने गए थे. परबत्ता से डॉ. संजीव कुमार, अलौली से राजद प्रत्याशी रामवृक्ष सदा चुने गए थे. जबकि वर्ष 2025 में खगड़िया से जदयू प्रत्याशी बबलू कुमार मंडल, परबत्ता से लोजपा आर प्रत्याशी बाबू लाल शौर्य, अलौली से जदयू प्रत्याशी रामचन्द्र सदा व बेलदौर विधानसभा से जदयू प्रत्याशी पन्नालाल सिंह पटेल जीत दर्ज की है.

मतगणना स्थल पर विधायक पन्नालाल पटेल का बिगड़ी तबियत

बेलदौर के पन्नालाल पटेल छठी बार विधायक चुने गए हैं. बताया जाता है बाजार समिति स्थित मतगणना स्थल पर विधायक पन्नालाल सिंह पटेल की तबियत अचानक खराब हो गयी. उन्हें सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें फिर मतगणना स्थल पर पहुंचाया गया. इस दौरान अस्पताल में नवनिर्वाचित विधायक बबलू कुमार मंडल के साथ दर्जनों कार्यकर्ता अस्पताल पहुंचे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है