पुलिस दबिश में गोली कांड के आरोपित ने किया सरेंडर

पुलिस दबिश को देखते हुए शुक्रवार को सोहरवा गांव निवासी लक्ष्मी यादव के पुत्र संतोष यादव ने चौथम पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया

By RAJKISHORE SINGH | October 24, 2025 9:50 PM

चौथम. थाना क्षेत्र के सोहरवा गांव निवासी संतोष यादव ने पुलिस दबिश के कारण शुक्रवार को चौथम थाना में सरेंडर किया. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया की सिसवा गांव में गोली बारी कांड के आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. जिसमें कई आरोपित गिरफ्तार भी किये जा चुके हैं. पुलिस दबिश को देखते हुए शुक्रवार को सोहरवा गांव निवासी लक्ष्मी यादव के पुत्र संतोष यादव ने चौथम पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया. जहां से उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है