श्यामलाल चन्द्रशेखर मेडिकल नर्सिंग के छात्रों ने कटरा में भक्ति जागरण में लिया भाग

पारामेडिकल कॉलेज द्वारा कराए गए जागरण कार्यक्रम में संपूर्ण देश से आए माता के भक्तों ने भजन का आनंद उठाया

By RAJKISHORE SINGH | November 18, 2025 10:06 PM

खगड़िया. श्यामलाल चन्द्रशेखर मेडिकल नर्सिंग पारा मेडिकल कॉलेज द्वारा जम्मू के कटरा में भव्य देवी जागरण का कार्यक्रम आयोजन कराया गया. जिसमें लोकप्रिय भजन गायक सुदेश रैना जागरण ग्रुप द्वारा एक से बढ़ कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत किया. पारामेडिकल कॉलेज द्वारा कराए गए जागरण कार्यक्रम में संपूर्ण देश से आए माता के भक्तों ने भजन का आनंद उठाया. इस दौरान नर्सिंग की दर्जनों छात्राएं उपस्थित थी. पूरा कटरा शहर भक्तिमय हो गया. इस दौरान श्यामलाल चंद्रशेखर मेडिकल नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज मैनेजमेंट द्वारा कलाकारों को सम्मानित किया गया. डॉ विवेकानंद ने कहा कि अध्यात्म के बिना जीवन अधूरा है. मौके पर डॉ अमर सत्यम, डॉ रीना कुमारी रूबी, डॉ आलोक कुमार, डॉ जय शंकर सहित संस्थान के प्रमुख सदस्य शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है