सोशल मीडिया, प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर रहे सख्त निगरानी

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बेलदौर विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक पदुम सिंह आल्मा मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति का औचक निरीक्षण किया

By RAJKISHORE SINGH | October 22, 2025 9:29 PM

खगड़िया. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बेलदौर विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक पदुम सिंह आल्मा मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक ने कोषांग में कार्यरत नोडल पदाधिकारी एवं कर्मियों से विस्तृत जानकारी ली. निर्वाचन आचार संहिता से संबंधित कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने सोशल मीडिया, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर प्रसारित सामग्रियों की निगरानी को अधिक-से-अधिक प्रभावी बनाने का निर्देश दिया. साथ ही, सभी प्रचार सामग्रियों के समयबद्ध प्रमाणीकरण, अभिलेखों के सुव्यवस्थित रख-रखाव तथा निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्य निष्पादन पर बल दिया. निरीक्षण के दौरान जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कौशिकी कश्यप सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित मौजूद थे.

लोकतंत्र की सफलता जनभागीदारी पर निर्भर, प्रत्येक पात्र मतदाता मताधिकार का अवश्य करें प्रयोग

……….

शत-प्रतिशत मतदान के लिए ग्रामीण इलाके में चुनाव चौपाल व शहर में चुनाव सभा का हुआ आयोजन

……….

फोटो.22

केप्सन. चुनाव चौपाल कार्यक्रम में भाग लेते स्कूली बच्चे

………….

खगड़िया. बिहार विधान सभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नवीन कुमार के आदेश पर स्वीप एवं पीडब्ल्यूडी कोषांग द्वारा जिले के न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले चिन्हित केंद्रों के पोषक क्षेत्रों में चुनाव चौपाल (ग्रामीण क्षेत्र) तथा चुनाव सभा (शहरी क्षेत्र) कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बुधवार को जिलाधिकारी नवीन कुमार, उप विकास आयुक्त अभिषेक पलासिया, अपर समाहर्ता सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अलौली प्रखंड के गोरियामी पंचायत में आयोजित चुनावी जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र की सफलता जनभागीदारी पर निर्भर करती है. प्रत्येक पात्र मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए. जिलाधिकारी ने विशेष रूप से महिला मतदाताओं से आग्रह किया कि वे निर्भीक होकर मतदान केंद्र तक पहुंचें. लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि छह नवम्बर को मतदान को एक पर्व की तरह मनाएं. अपने एक वोट से लोकतंत्र को सशक्त करें. संध्या चौपाल के दौरान शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने, पिछली बार कम मतदान प्रतिशत वाले केंद्रों पर विशेष जागरूकता गतिविधियां चलाने तथा युवाओं, प्रथम बार मतदान करने वाले मतदाताओं एवं महिलाओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए कहा गया. इस अवसर पर निर्वाचन जागरूकता संबंधी लोकगीतों, नुक्कड़ नाटक एवं रंगोली प्रदर्शन के माध्यम से भी ग्रामीणों को मतदान के प्रति प्रेरित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है