बुद्धनगर भरतखण्ड में रविदास बैठका पर गौतम बुद्ध की प्रतिमा स्थापित
श्रद्धा, उत्साह और सामाजिक एकता का अनूठा उदाहरण
श्रद्धा, उत्साह और सामाजिक एकता का अनूठा उदाहरण परबत्ता. प्रखंड अंतर्गत सौढ़ उत्तरी पंचायत के बुद्धनगर वार्ड नंबर 12 स्थित रविदास बैठका में शुक्रवार को भगवान गौतम बुद्ध की भव्य प्रतिमा को विधिवत रूप से स्थापित किया गया. पूरे क्षेत्र में इस अवसर पर श्रद्धा, उल्लास और आध्यात्मिकता का माहौल व्याप्त रहा. प्रतिमा स्थापना में प्रमुख भूमिका उपासक अनिल कुमार दास द्वारा निभाई गई. इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन, बुद्ध वंदना और धर्मचक्र प्रवर्तन से हुई. उपस्थित श्रद्धालुओं ने शांति, प्रेम और मानवता के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में बौद्ध उपासक योगेंद्र बौद्ध ने विशेष रूप से भाग लिया और भगवान बुद्ध के उपदेश करुणा, मैत्री और अहिंसा पर विस्तार से प्रकाश डाला. मौके पर मनोरंजन कुमार, सत्यम कुमार, राजकिशोर दास, बेचन दास, महेन्द्र दास, डंटू दास, राजकुमार, जवाहर, अनिल दास, सुरेन्द्र दास, धनोज दास, ममता देवी, गायत्री देवी, रीना देवी, रीता देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
