राजेन्द्र सरोवर में ब्लिचिंग पाउडर करें छिड़काव, साफ-सफाई पर रखें नजर
डीएम व एसपी ने संवेदनशील व अतिसंवेदनशील छठ घाटों का लिया जायजा
-डीएम व एसपी ने संवेदनशील व अतिसंवेदनशील छठ घाटों का लिया जायजा खगड़िया. आस्था का महापर्व छठ को लेकर गुरुवार को डीएम व एसपी ने शहर के संवेदनशील व अतिसंवेदनशील छठ घाटों का निरीक्षण किया. डीएम नवीन कुमार ने अधिकारियों को जल्द घाटों को दुरूस्त व साफ सफाई का आदेश दिया है. निरीक्षण के दौरान एसपी राकेश कुमार, डीडीसी अभिषेक पलासिया, डीएसपी व अन्य अधिकारी मौजूद थे. सबसे पहले डीएम शहर के राजेन्द्र सरोवर छठ घाट का निरीक्षण किया. इसके बाद संसारपुर स्थित छठ घाट का निरीक्षण किया. डीएम ने घाटों की सुरक्षा व्यवस्था, प्रकाश, साफ-सफाई, बेरिकेडिंग, पेयजल एवं पहुंच मार्गों की बारीकी से समीक्षा की. डीएम ने कहा कि राजेन्द्र सरोवर में ब्लिचिंग पाउडर की छिड़काव करें. घाटों की साफ सफाई के लिए मजदूरों की संख्या बढ़ाया जाय ताकि जल्द से जल्द कार्य पूर्ण हो सकें. कहा कि महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम का निर्माण किया जाय. डीएम ने कहा कि छठ पूजा श्रद्धा, आस्था और स्वच्छता का प्रतीक है. प्रशासन का दायित्व है कि श्रद्धालुओं को सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण मिले. सभी विभाग समन्वय स्थापित कर कार्य करें ताकि पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो. कहा कि घाटों पर ड्यूटी पर तैनात कर्मियों के लिए कंट्रोल रूम, मेडिकल टीम एवं आपात सहायता सेवाएं उपलब्ध रहेगा. एसपी ने कहा कि संवेदनशील व अतिसंवेदनशील घाटों पर महिला व पुरुष बलों की तैनाती रहेगी. श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए जगह जगह पुलिस बल की तैनात की जायेगी. किसी तरह की आपात स्थिति में कंट्रोल रूम व डायल 112 पर कॉल कर जानकारी दे सकते हैं. एसपी ने अपील किया कि बच्चे को गहरे पानी में जाने से परहेज करें. गांव व शहर के छठ घाटों पर बैरेकेटिंग लगाया जायेगा. बताया जाता है कि जिले के विभिन्न छठ घाटों पर पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी की तैनाती रहेगी. नदी, तालाब व पोखर में एसडीआरएफ की तैनाती की जायेगी. इधर नगर परिषद क्षेत्र में नगर सभापति प्रतिनिधि विभिन्न छठ घाटों का जायजा लिया. श्री मिश्रा ने कहा कि छठ पर्व के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए. उन्होंने पूरे घाट की समुचित सफाई सुनिश्चित करने पर जोर दिया. छठ लोक आस्था का महान पर्व है, जो सूर्य उपासना के माध्यम से समाज में एकता, स्वच्छता और संस्कारों का संदेश देता है. घाटों पर विशेष साफ-सफाई, प्रकाश का व्यवस्था और पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है. साथ ही शहर के विभिन्न छठ घाट पर ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
