दो दिवसीय काली पूजा की पहली रात सांस्कृतिक कार्यक्रम में गदगद होते रहे दर्शक

किरण म्यूजिकल झांकी ग्रुप उत्तर प्रदेश के आकर्षक प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया

By RAJKISHORE SINGH | October 22, 2025 10:11 PM

मां काली समेत देवी देवताओं की प्रतिमा बना रहा आकर्षण का केन्द्र बेलदौर. नपं बेलदौर बाजार स्थित दो दिवसीय काली पूजा सह मेले की पहली रात सांस्कृतिक कार्यक्रम के बेहतरीन प्रस्तुति देख दर्शक गदगद होते रहे. वहीं मां काली समेत अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केन्द्र बनी रही. जानकारी के मुताबिक दो दिवसीय काली पूजा सह मेले की पहली रात मंगलवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उक्त कार्यक्रम में म्यूजिकल झांकी ग्रुप का जलवा देख ग्रामीण पूरी रात गदगद होते रहे. विदित हो कि प्रखंड क्षेत्र में पांच जगह पर काली पूजा सह मेले का आयोजन किया जा रहा है. वहीं मेला कमेटी द्वारा उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. वहीं किरण म्यूजिकल झांकी ग्रुप उत्तर प्रदेश के आकर्षक प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया. मौके पर मेला मालिक त्रीशंकर कुमार , काली पूजा कमेटी के अध्यक्ष आशीष कुमार गुड्डू, कोषाध्यक्ष मनोज ठाकुर, ललन रजक, अमित कुमार, पालन कुमार वीरू कुमार सुमन कुमार प्रणव कुमार, प्रीतम कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता शांतिपूर्ण माहौल में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मेले आयोजन को लेकर जुटे रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है