विशेष उत्पाद न्यायालय भवन का हुआ उद्घाटन

अब उत्पाद वाद से संबंधित सभी मुकदमा सुनवाई नई बिल्डिंग में ही होगी

By RAJKISHORE SINGH | November 21, 2025 10:08 PM

खगड़िया. व्यवहार न्यायालय स्थित विशेष उत्पाद न्यायालय भवन का उद्घाटन शुक्रवार को उच्च न्यायालय पटना के न्यायमूर्ति चंद्र प्रकाश सिंह ने किया. इस दौरान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार बच्चन मौके पर मौजूद रहे. इस के साथ ही ई सेवा केंद्र का भी न्यायमूर्ति द्वारा उद्घाटन किया गया. अब उत्पाद वाद से संबंधित सभी मुकदमा सुनवाई नई बिल्डिंग में ही होगी. उक्त भवन में सभी सुविधा उपलब्ध है. उद्घाटन के दौरान जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष चंद्र देव प्रसाद यादव, सचिव नागेश्वर प्रसाद गुप्ता, परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश मनोज कुमार द्विवेदी, एडीजे संजय कुमार, उत्पाद न्यायाधीश पुष्पम कुमार झा, प्रभाकर झा, विशेष लोक अभियोजक उत्पाद प्रिय रंजन कुमार एवं राजीव कुमार, सीजेएम, आदित्य कुमार, सहित सभी न्यायिक अधिकारी मौजूद थे. न्यायमूर्ति उद्घाटन के बाद कई न्यायालय कक्ष में बैठ कर न्यायिक कार्रवाई को देखे एवं सुने.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है