कुछ लोग कराना चाहते मेरी राजनीतिक हत्या: चिराग पासवान

चुनावी जनसभा में पहुंचे चिराग पासवान, बाबूलाल शोर्य के लिए मांगा वोट

By RAJKISHORE SINGH | October 22, 2025 10:12 PM

चुनावी जनसभा में पहुंचे चिराग पासवान, बाबूलाल शोर्य के लिए मांगा वोट…………. बिहार फर्स्ट बिहारी, फर्स्ट के संकल्प के साथ आगे बढ़ने का कर रहे काम गोगरी. परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के गोगरी के भगवान इंटर उच्च विद्यालय के खेल मैदान में बुधवार को चुनावी सभा का आयोजन किया गया. सभा में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पार्टी के प्रत्याशी बाबूलाल शोर्य के समर्थन में मतदाताओं को वोट करने की अपील की. इस दौरान सांसद राजेश वर्मा सहित एनडीए के कई घटक दलों के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. चिराग पासवान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में विकास और युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए एनडीए गठबंधन पूरी मजबूती से चुनाव मैदान में है. चिराग पासवान ने बिना नाम लिए गोगरी के चुनावी जनसभा में कहा कि कुछ लोग मेरी राजनीतिक हत्या करना चाहते थे. लेकिन मैंने विषम परिस्थिति में भी हार नहीं मानी. मैंने बिहार फर्स्ट बिहारी, फर्स्ट के संकल्प के साथ आगे बढ़ने का काम किया. कहा कि यदि परबत्ता की जनता लोजपा (आर) विधायक प्रत्याशी बाबूलाल शोर्य को विधायक बनाते है, तो वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बैठकर क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा कि लेकिन अगर आप विपक्ष के लोगों को चुनेंगे, तो वे हमेशा यही कहेंगे कि सदन में हमारी कोई नहीं सुनता. मंत्री चिराग पासवान ने लोगों से परबत्ता विधानसभा के एनडीए प्रत्याशी बाबूलाल शोर्य के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए हाथ उठाकर वादा करने को कहा. चिराग ने कहा कि वे खगड़िया जिले में कई महत्वाकांक्षी योजनाओं को धरातल पर उतारने का प्रयास कर रहे हैं. मंच पर भाजपा नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री जनार्दन सिंह सिग्रीवाल भी उपस्थित थे. भाजपा सांसद जनार्दन सिग्रीवाल ने केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि बिहार के विकास के लिए एनडीए सरकार ही विकल्प है. सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि खगड़िया और परबत्ता क्षेत्र में विकास की नई दिशा तभी संभव है. जब एनडीए प्रत्याशी को जनता का पूरा समर्थन मिलेगा. जनसभा में स्थानीय लोगों की भारी भीड़-उमड़ी रही. मंच पर मौजूद नेताओं के नारों और जनता के उत्साह से पूरा मैदान गूंज उठा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है