एसडीओ ने मछुआरा को बनाया बंधक, झूठे केस में फंसाने की दी धमकी

शिकायतकर्ता ने स्वयं डीएम से जांच की मांग की

By RAJKISHORE SINGH | November 20, 2025 10:25 PM

खगड़िया. मोरकाही थाना क्षेत्र के दर्जनों मछुआरों ने गुरुवार को एसडीओ की शिकायत जिला पदाधिकारी से की. मोरकाही थाना क्षेत्र के स्व. जेहली चौधरी के पुत्र फूलो चौधरी, अध्यक्ष फुलो चौधरी निषाद, केदार सहनी, उमेश मंडल, अमित चौधरी निषाद आदि ने कहा कि गैरकानूनी ढंग से एसडीओ द्वारा जलकर को क्षतिग्रस्त किया गया है. कहा कि कई वर्षों से मछली का जलकर पालन करते आ रहे हैं, जिसमें गांव के तीन हजार परिवारों का भरण पोषण चलता है, लेकिन बीते बुधवार की दोपहर अचानक कुछ अज्ञात लोगों के कहने पर एसडीओ जलकर के स्थान पर गये और कहने लगे कि इस जलकर को लगाने से पानी निकासी नहीं हो रहा है. एसडीओ ने जलकर को हटाने लगे तथा जेसीबी से तोड़ने लगे. कहा कि मौजूद लोगों द्वारा विरोध किया गया तो झूठे मुकदमा में फंसाने का भय दिखाया और उपस्थित सदस्यों को बंधक बना लिया गया. शिकायतकर्ता ने स्वयं डीएम से जांच की मांग की. उन्होंने कहा कि जलकर में मछली पालन करने की अनुमति दी जाय, शिकारमाही करने से नहीं रोका जाय.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है