स्कॉर्पियो ने ऑटो में मारी टक्कर, युवक घायल

स्कॉर्पियो ने ऑटो में मारी टक्कर, युवक घायल

By RAJKISHORE SINGH | October 31, 2025 11:03 PM

बेलदौर. थाना क्षेत्र के एनएच 107 उसराहा समीप शुक्रवार को स्कॉर्पियो ने ऑटो में टक्कर मार दी, जिससे ऑटो सवार एक युवक घायल हो गया. लोगों ने गंभीरावस्था में इलाज के लिए उसे पीएचसी भिजवाया. पीएचसी के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए उसे खगड़िया रेफर कर दिया. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि आलमनगर थाना क्षेत्र के अठगामाबासा निवासी कैलू शर्मा के 24 वर्षीय पुत्र गोविंद कुमार ऑटो से मानसी जा रहा था. इसी दौरान उसराहा की ओर से आ रहे स्कॉर्पियो ने ऑटो में ठोकर मार दिया. इसके कारण ऑटो में सवार गोविंद कुमार घायल हो गया. इस संबंध में पीड़ित गोविंद कुमार ने बताया कि ऑटो पर पांच लोग सवार होकर मानसी जा रहा था. उसराहा की ओर से आ रहे स्कार्पियो ने ऑटो में ठोकर मार दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है