छठ महापर्व के अवसर पर रामधुनी यज्ञ का हुआ आयोजन

छठ महापर्व के अवसर पर रामधुनी यज्ञ का हुआ आयोजन

By RAJKISHORE SINGH | October 28, 2025 9:56 PM

पसराहा. थाना क्षेत्र के सोंडीहा में छठ महापर्व के अवसर पर हरतोड़ापाड़ी पोखर अवस्थित रामजानकी ठाकुरबाड़ी में दो दिवसीय रामधुनी यज्ञ का आयोजन किया गया. रामधुनी यज्ञ के राम नाम संकीर्तन में नेपाल, गवास, पितोंझिया व सोंडीहा के कलाकारों ने विभिन्न धुनों पर हरेराम, हरेष्ण संकीर्तन को गाकर दर्शकों का मन मोह लिया. राम ध्वनि पर कलाकरों के साथ स्थानीय लोग भी थिरकने लगे. सोमवार सुबह सैकड़ों श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद रामधुनी मंडप का परिक्रमा करते हवन कुंड में धूप, जौ, तिल, घी, मधु, कर्पूर को मिला कर आहूति दी. रामधुनी यज्ञ का उदघाटन मुनिलाल सिंह ने किया. सोमवार शाम कलश विसर्जन के साथ ही दो दिवसीय रामधुनी यज्ञ सम्पन्न हो गया. मौके पर ठाकुरबाड़ी कमेटी के अध्यक्ष शशि भूषण सिंह, पंचायत समिति सदस्य जयचंद्र कुमार, पंच पुरषोत्तम कुमार, बहादुर सिंह, योगी सिंह, दीपो महंथ, सियाराम सिंह, अरुण सिंह, संजय सिंह, उमाकान्त सिंह, प्रदीप सिंह डॉ दिनेश सिंह, डॉ लक्ष्मण कुमार, विपिन कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है