राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक के गांव पहुंचने पर खुशी

सर्वोदय सह शिक्षा विद्यालय सेक्टर 8 रोहिणी दिल्ली के प्रिंसिपल अवधेश कुमार झा राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त करने के बाद सपरिवार अपने पैतृक गांव पहुंचे हैं

By RAJKISHORE SINGH | November 8, 2025 9:19 PM

परबत्ता. सर्वोदय सह शिक्षा विद्यालय सेक्टर 8 रोहिणी दिल्ली के प्रिंसिपल अवधेश कुमार झा राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त करने के बाद सपरिवार अपने पैतृक गांव पहुंचे हैं. अवधेश कुमार झा प्रखंड अंतर्गत सौढ़ दक्षिणी पंचायत के भरतखंड निवासी स्व. कनक लाल झा, एवं सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका जयंती झा के पुत्र हैं. बताते चलें कि 5 सितंबर 2025 को उन्हें राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के हाथों राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. अब बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान अपने कर्तव्य पालन के पश्चात अपनी खुशियां साझा करने के लिए प्राचार्य अपने गांव पहुंचे व ग्रामीणों को प्रीतिभोज दिया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के हाथों सम्मान पाने के बाद इस खुशी को बांटने के लिए हम अपने पैतृक गांव पहुंचे हैं. व्याख्याता सीमा झा ने कहा कि मैं गौरवान्वित महसूस कर रही हूं कि मैं उनकी धर्मपत्नी हूं. प्राचार्य की मां ने कहा कि मुझे विश्वास था कि मेरा बेटा इस मुकाम को हासिल कर पाएगा. प्रधानाध्यापक बलदेव चौधरी, उपमुखिया प्रतिनिधि बमबम झा ने कहा कि भरतखंड गांव के लिए यह गौरव की बात है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है