दुष्कर्म मामले के फरार आरोपित के घर पहुंची पुलिस, चिपकाया इश्तेहार

दुष्कर्म मामले के फरार आरोपित के घर पहुंची पुलिस, चिपकाया इश्तेहार

By RAJKISHORE SINGH | November 17, 2025 10:29 PM

परबत्ता. थाना कांड संख्या – 349/ 25 पॉस्को एक्ट के प्राथमिक के नामजद अभियुक्त छोटी लगार निवासी बादल कुमार पिता धारो प्रसाद यादव, राजीव कुमार व पांडव कुमार दोनों पिता स्व विलास यादव के घर परबत्ता पुलिस ने बैंड बाजे के साथ पंहुचकर इश्तिहार चिपकाया. मौके पर परबत्ता थाना के एसआइ निशा कुमारी सहित पुलिस बल मौजूद थे. बताते चलें कि सितंबर माह में थाना क्षेत्र के एक गांव से पीड़ित पक्ष के परिजनों ने लगार गांव निवासी सचिन कुमार पर नाबालिग को बातचीत के बहाने बांध पर बुलाकर उसे नशीला पदार्थ खिलाकर पांच अन्य साथियों के संग दुष्कर्म किये जाने का आरोप लगाया था. पीड़िता की मां के आवेदन पर 15 सितंबर को परबत्ता थाना में पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी थी. घटना की गंभीरता को देखते हुए खगड़िया पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़िता के परिजनों से पूछताछ की थी. जिसके बाद पीड़िता का चिकित्सीय जांच सदर अस्पताल में कराया गया.साथ ही एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य संकलित किया. अनुसंधान के क्रम में पीड़िता ने न्यायालय में दिए गए बयान में खुलासा किया था कि ग्राम पंचायत राज लगार के मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार उर्फ मुन्ना पीड़िता के परिवार पर केस वापस लेने का दबाव बना रहा था. इस पर पुलिस टीम ने 24 घंटे के अंदर छापेमारी कर तीन आरोपित सचिन कुमार (20 वर्ष), पिता पवन यादव, बादल कुमार (19 वर्ष), पिता- बुलबुल यादव उर्फ मिथलेश यादव, व मनोज कुमार उर्फ मुन्ना, पिता स्व. सुरेन्द्र प्रसाद यादव. को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया था. कुछ दिनों के बाद एक आरोपित प्रिंस कुमार ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया. जबकि अन्य आरोपित फरार हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है