परेशानी: छठ को ले उमड़े लोग, शहर से एनएच 31 तक लगा महाजाम
लोक आस्ठा का महापर्व छठ को लेकर शहर की सड़कों से लेकर एनएच 31 तक पूरे दिन जाम लगता और टूटता रहा
फोटो-25
कैप्सन-शहर के ह्दय स्थली राजेन्द्र चौक पर लगा जाम.———-
फोटो-26कैप्सन-एनएच 31 परमानंदपुर के समीप लगा महाजाम.
———-फोटो-27
कैप्सन-राजेन्द्र चौक से स्टेशन रोड जाने वाली पथ पर लगा जाम.——–
खगड़िया. लोक आस्ठा का महापर्व छठ को लेकर शहर की सड़कों से लेकर एनएच 31 तक पूरे दिन जाम लगता और टूटता रहा. इस दौरान वाहन चालक व यात्री परेशान दिखे. शुक्रवार को गंगा स्नान व पूजन सामग्री की खरीदारी को लेकर लोगों की भीड़ बाजार में उमड़ पड़ी. जिसको लेकर शहर की मुख्य सड़कों पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गयी. लोग घंटों जाम में फंसे रहे. हालांकि जाम से निपटने के लिए पुलिस बल तैनात थे. शुक्रवार की सुबह से ही गंगा स्नान को जाने वाली महिलाओं की भीड़ बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर लगी रही. सुबह के दस बजे एनएच 31 बलुआही से लेकर संसारपुर तक महाजाम लगा रहा. इस दौरान कई एंबुलेंस भी जाम में फंसे रहे. शहर के स्टेशन रोड, आरओबी, बेंजामीन, एमजी मार्ग, बलुआही, राजेंद्र चौक, परमानंदपुर ढ़ाला, बखरी बस स्टैंड, मील रोड, एनएसी रोड पर जाम लगते और टूटते रहे.
शहर में वाहनों के प्रवेश के लिए रूट किया गया डायवर्ट
बताया जाता है कि शहर में जाम की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस ने रूट डायवर्ट किया था. शहर के बापू मध्य विद्यालय बलुआही के समीप यातायात थाना होकर राजेन्द्र चौक, स्टेशन जाने के लिए वाहनों की आवाजाही के लिए रूट तय किया गया. जबकि बखरी बस स्टैंड जाने के लिए बाइपास बांध होकर वाहनों का रूट तय किया गया है. वहीं शहर के उत्तरी भाग से आने वाली वाहनों को आरओबी पर रोक दिया जा रहा है. शहर में भारी वाहनों के आवाजाही पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है. शहर के बलुआही, कोशी कॉलेज रोड, सूर्य मंदिर चौक, बखरी बस स्टैंड व आरओबी पर बैरेकेटिंग लगाया गया है.शहर के सभी मार्ग रहा जाम की चपेट में, बाइपास के रास्ते निकल रहे थे लोग
शहर के अधिकतर मार्ग पूरे दिन जाम की चपेट में रहा. जाम के कारण बाइक चालक गली व बाइपास के रास्ते गंतव्य स्थान जा रहे थे. वाहन चालकों को मिनटों की दूरी घंटों में तय करनी पड़ती थी. एनएच 31 जाम रहने के कारण लोग काफी परेशान थे. तो वहीं रेलवे ढ़ाला हरेक आधे घंटे में बंद हो रहा था वहीं शहर के पश्चिमी भाग बखरी बस स्टैंड पर लोगों को शहर आने के लिए घंटों जाम का सामना करना पड़ा.जहां-तहां वाहन खड़ी करने से उत्पन्न होती रही जाम की स्थिति
शहर में जहां-तहां वाहन खड़ी करने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. छठ पूजा को लेकर फूटपाथी दुकानदार सड़क पर सामग्री रखकर बेच रहे थे. जिसके कारण सड़कें सिकुड़ गयी थी. 60 फीट की सड़क 10 फीट की हो गयी थी. स्थानीय दुकानदारों सड़क को अतिक्रमण कर लिया गया था. शहर में पार्किंग की व्यवस्था नहीं रहने के कारण भी जाम लगी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
