पीएचसी में पानी के लिए भटक रहे मरीज

स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने पहुंचे मरीज दर-दर भटक रहे हैं. बताया जाता है कि पीएचसी में लाखों रुपये की लागत से प्याऊ बनाया गया.

By RAJKISHORE SINGH | November 16, 2025 9:43 PM

बेलदौर. स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने पहुंचे मरीज दर-दर भटक रहे हैं. बताया जाता है कि पीएचसी में लाखों रुपये की लागत से प्याऊ बनाया गया. जो सिर्फ शोभा की वस्तु बन गया. नगर पंचायत बेलदौर के ग्रामीण उदय शर्मा, विलास शर्मा, मोहन साह समेत दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि पीएचसी में पानी पीने की व्यवस्था नहीं है. प्याऊ महीनों से खराब पड़ा हुआ है. मरीज पानी पीने के लिए दर-दर भटक रहे हैं. कहा कि जिला स्वास्थ्य विभाग से प्याऊ को ठीक करने की मांग की है. मालूम हो कि इलाज करने पहुंचे मरीज स्वच्छ पानी पीने के लिए दुकान से खरीद कर पी रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है